देहरादून, बल्लीवाला फलाईओवर पर वेडनेसडे सुबह एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया. बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फ्लाईओवर के निर्माण से लेकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की यहां जान जा चुकी है.

तड़के 3 बजे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य (25) नाम का युवक कनक चौक स्थित एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था. वेडनसडे को तड़के करीब 3 बजे अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रहा था. इस दौरान जब वह बल्लीवाला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सहित फ्लाईओवर की रेलिंग से जा टकराया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध युवक को दून हॉस्पिल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के परिजनों को सूचित किया गया. युवक के पिता पीएनबी ब्रांच में बतौर मैनेजर व मां हाउस वाइफ है. उसका एक बड़ा भाई और छोटी बहन है.