आउटस्कट्र्स पर चौबेपुर नोन नदी ब्रिज पर तो सुबह घना कोहरा हो गया था। इसी कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो ड्राइवर और एक स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। सात बच्चे घायल हो गए। उन्हें सर्वोदय नगर व चौबेपुर के नर्सिंगहोम में एडमिट कराया गया है।


पीछे से टक्कर, आगे से मौत
टेम्पो ड्राइवर राजेंद्र कुमार सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज, इंदिरा नगर के बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। सुबह 6.15 बजे का वक्त था। नोन नदी पर बने संकरे ब्रिज से सामने से आ रही गाडिय़ां पास हो रही थीं। राजेंद्र ने टेम्पो एक साइड खड़ी कर दी। इसी बीच पीछे से आए ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो आगे की ओर चल पड़ा। सामने से आ रहे ट्रक का ड्राइवर जब तक ब्रेक लगाता गाड़ी टेम्पो से टकरा गई।


13 बच्चे सवार थे!
ड्राइवर राजेंद्र और उसके बगल में बैठा 10 वीं का स्टूडेंट आलोक पाल उर्फ शुभम की ऑन स्पॉट डेथ हो गई। पीछे बैठे सात स्टूडेंट्स घायल हो गए। आस्था गुप्ता, शिवम प्रजापति, सचिन, अनुज और दिव्यांश को सर्वोदय नगर के नर्सिंगहोम में एडमिट कराया गया। जब कि मामूली रूप घायल रत्नम और मधुरम को चौबेपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया।

एसओ चौबेपुर अजयपाल सिंह ने बताया कि सुबह कोहरा अधिक था। नदी का किनारा होने की वजह से ब्रिज के पास और भी धुंध थी। इसी वजह से ट्रक ड्राइवर टेम्पो को देख नहीं सका। टेम्पो में ड्राइवर और स्टूडेंट््स सहित 9 लोग थे। एफआईआर दर्ज कराने वाले संतोष कुमार के मुताबिक, टेम्पो में 13 बच्चे थे।

घटना के करीब आधा घंटे बाद हादसे की खबर स्कूल मैनेजमेंट तक पहुंची। मैनेजर अजित अग्र्रवाल, टीचर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रिंसिपल सीपी गुप्ता ने बताया कि हादसे में स्कूल ने कई ब्रिलियंट स्टूडेंट्स खो दिए। आलोक से तो स्कूल को बहुत उम्मीद थी। स्कूल में कंडोलेंस एनाउंस कर दी गई। इकलौते बेटे आलोक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मां उर्मिला और पिता बदहवास हो  गए.