प्राधिकरण ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, डूडा की रिपोर्ट के बाद होगा आवंटन

सराय काजी, लोहिया नगर और शताब्दीनगर में 1088 प्रधानमंत्री आवास का हो रहा निर्माण कार्य

Meerut : प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई ) के अंतर्गत मेरठ में 3 साइट्स पर 1088 आवासों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण केउपाध्यक्ष साहब सिंह का दावा है कि जल्द ही पीएमएवाई के आवासों का निर्माण कर आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

3032 आए आवेदन

एमडीए के संयुक्त सचिव ने बताया कि गढ़ रोड स्थित सराय काजी में निर्माणाधीन 576 फ्लैट्स के लिए 1352 आवेदन आए हैं। हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर में 128 फ्लैट्स के लिए 266 आवेदन आए हैं जबकि शताब्दीनगर स्थित 384 फ्लैट्स के लिए 1414 आवेदन आए हैं। तीनों साइट्स पर 3032 आवेदकों ने आवास के लिए आवेदन किया है।

डूडा करेगा जांच

एमडीए वीसी ने बताया कि 24 फरवरी से 15 मई तक आवेदन प्रक्रिया का संचालन किया गया था। सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करके जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी के समक्ष भेज दिया गया है। डूडा सभी आवेदकों की पात्रता का परीक्षण करेगा। जिसके बाद ही पात्र आवेदकों को पीएमएवाई के तहत आवंटन होगा। वीसी ने बताया कि आवेदन के लिए सर्वमान्य प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ अथवा लाटरी सिस्टम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।