नई दिल्ली (पीटीआई)। स्टार्टअप शुरू करने के लिहाज से गुजरात एक बेहतरीन जगह के रूप में उभर कर सामने आया है। यहां कारोबार शुरू करने के लिए जरूरी माहौल है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीयल पाॅलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) की रैंकिंग में यह राज्य टाॅप पर है। डीआईपीपी के सचिव रमेश अभिषेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के अलावा देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान में भी बेहतर कारोबारी माहौल है। यह रैंकिंग राज्यों में कारोबार शुरू करने के माहौल और व्यवसायियों को सहुलियतें उपलब्ध कराने के पैमाने पर की गई है।

27 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश थे शामिल
इस सर्वे में देश के 27 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे। रैंकिंग सात कैटेगरी और 38 एक्शन प्वाइंट्स के आधार पर की गई। इनमें कारोबार समर्थन के लिए जरूरी नीतियां, इन्क्यूबेशन सेंटर, शुरुआती पूंजी की व्यवस्था, कारोबार शुरू करने के लिए लोन की आसान प्रक्रिया भी शामिल थे। सरकार ने जनवरी में स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान शुरू किया था। इसका मकसद कारोबारियों को देश में व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके तहत इंस्पेक्टर राज का खत्मा और व्यवसाय शुरू करने वालों को कर से छूट प्रदान करना था। इस योजना के तहत सरकार कैपिटल गेन टैक्स से भी कारोबारियों को छूट दे रही है।

Business News inextlive from Business News Desk