-जहानाबाद पीलीभीत में पुलिस ने दी दबिश, नहीं मिला कोई सुराग

-टॉयलेट साफ करने वाला एसिड इस्तेमाल होने की संभावना

BAREILLY: पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबा के पास अवैध संबंध बनाने से मना करने पर दंपत्ति पर एसिड अटैक का आरोपी कुलदीप अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस ने उसके जहानाबाद पीलीभीत स्थित घर पर रात में ही दबिश दी, लेकिन उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो चुका था। पुलिस जांच में आया है कि वारदात को अकेले कुलदीप ने ही ऑटो से अंजाम दिया था और वारदात में इस्तेमाल एसिड टॉयलेट में यूज करने वाला बताया जा रहा है। वहीं एसिड अटैक में घायल दंपत्ति की हालत में कोई सुधार नहीं आया है, जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर दिल्ली या लखनऊ रेफर किया जा सकता है। वहीं मोहल्ले के लोगों में इस वारदात के बाद से कुलदीप के खिलाफ जमकर गुस्सा है।

फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट किए सैंपल

संडे रात हुई वारदात की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची तो पाया कि जमीन पर खून और तेजाब के धब्बे मिले हैं। दीवार पर भी तेजाब के निशान हैं। टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिए हैं। शुरुआती जांच में टायलेट में यूज करने वाला एसिड होने की संभावना है। पुलिस की जांच में आया है आरोपी कुलदीप ऑटो से था और वह पहले ही घात लगाकर बैठा था। उसने पहले दंपत्ति पर डंडे से वार किया और फिर एसिड से भरी बोतल उनके सिर पर मार दी थी। पुलिस को मौके से बोतल का टूटा हुआ कांच भी मिला है। एसएसपी मुनिराज का कहना है कि कुलदीप की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।