अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी पैरा मिल्ट्री फोर्स

Meerut. पुलिस ने होली पर सुरक्षा के चलते शहर को 5 जोन में बांट दिया है. पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ व इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां पर अस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है. हुड़दंगियों से निपटने के लिए लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि होली पर किसी ने भी शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सूचना तंत्र हुआ सक्रिय

एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी सीओ, इंस्पेक्टर व एसओ से कहा कि वह अपने अपने सर्किल में सूचना तंत्र को सक्रिय रखें और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए छोटी से छोटी घटना का समय से स्ाज्ञान लें और उच्चाधिकारियों को समय अवगत कराएं.

यह न करें

सोशल मीडिया पर आने वाले संवेदनशील मैसेजों को वायरल न करे. किसी भी पोस्ट को आगे बढ़ाने से पहले उससे ठीक से पढ़ ले.

जाति धर्म को लेकर किसी पर कोई टिप्पणी न करे.

दोपहर डेढ़ बजे के बाद रंग न खेलें.

जरा सी बात पर हंगामा न मचाएं.

घटना होने पर पुलिस को सूचना दें.

होली खेलने वाले रहे धार्मिक स्थलों से रहें दूर.

शराब पीकर न चलाएं वाहन.

बेरियर लगाए गए रास्तों पर जबरदस्ती न निकले.

चिह्नित स्थानों के अलावा न करें होलिका दहन.

यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

1 एसएसपी

4 एएसपी

5 सेक्टर मजिस्ट्रेट

6 सीओ

14 इंस्पेक्टर

25 सब इंस्पेक्टर

45 हेड कांस्टेबल

80 कांस्टेबल

20 महिला कांस्टेबल

10 एलआईयू की टीमें

4 फायर टेंडर

2 कंपनी पीएसी

2 कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स

8 अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट

15 अस्थाई बैरियर

16 अतिसंवेदन शील मोहल्ले

21 संवेदनशील मोहल्ले

इनका भी रखें ध्यान

दोपहर 1 बजे के बाद नहीं बजने दिया जाएगा डीजे

दोपहर 1.30 बजे के बाद नहीं खेलने दिया जाएगा रंग.

होली को देखते हुए मेरठ को पांच जोन में बांटा गया है. सीओ व इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दें. हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखें. इसके साथ माहौल खराब करने वालों को सीधे हवालात में बंद करें.

नितिन तिवारी, एसएसपी