- सरकार से मांगें पूरी कराने का दिया आश्वासन

- मांगें पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई को अवार्ड वापस करेंगे परवीन

ओलंपियन पद्मश्री मो। शाहिद के घर मंगलवार को डीएम सुरेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने उनकी पत्‍‌नी परवीन शाहिद से मुलाकात की और उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने के लिए दो दिन मांगे। डीएम ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगें जरूर पूरी करा देंगे। परवीन ने कहा कि दो दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई को मो। शाहिद की बरसी पर वह दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास जाकर पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड समेत सारे अवा‌र्ड्स लौटा देंगी।

मंगलवार की सुबह 11 बजे डीएम उनके घर पहुंचे। वहां परवीन शाहिद और उनके बेटे सैफ से काफी देर तक बातचीत की। डीएम ने भरोसा दिलाया कि वह उनकी मांगें पूरी करने के लिए शासन में बात करेंगे। मो। शाहिद की पत्‍‌नी ने सरकार से तीन मांगें रखी हैं। पहला मो। शाहिद के नाम पर स्टेडियम का नाम रखना, दूसरा साल में उनके नाम पर हॉकी टूर्नामेंट कराना और तीसरा परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करना है।