- भोजूबीर में डीएम ने दुकानदार का किया चालान, चलेगा अभियान

रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर डीएम सुरेन्द्र सिंह ने शिकंजा कस दिया है। डीएम ने मंगलवार को भोजूबीर चौराहे पर अतिक्रमण करने पर सब्जी के दुकानदार का चालान कर दिया। उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण करने पर केस दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा। इसके लिए जल्द अभियान चलेगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपने सामान को दुकानों के भीतर रखें, नहीं तो सामान जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

तोड़फोड़ होने पर करें कार्रवाई

वहीं डीएम ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय पर आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने हॉस्पिटल्स में तोड़फोड़, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने इस पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने हॉस्पिटल्स और सम्बंधित थानों में सजा के प्रावधानों से जुड़े फ्लैक्स लगाने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए डॉक्टर्स से सुझाव भी मांगे। बैठक में पुलिस, प्रशासनिक व हेल्थ विभाग के अफसर मौजूद थे।