lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : इन स्टूडेंट्स को अब एलयू भूतपूर्व स्टूडेंट के तौर पर साल 2019 के एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं देगा। यूनिवर्सिटी ने इस सेशन से लागू सेमेस्टर प्रणाली में इसमें बदलाव किया है। यह स्टूडेंट्स भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत ही पढ़ाई करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को एलयू में हुई एग्जाम समिति की बैठक में लिया गया।वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजी व पीजी में अब 45 प्रतिशत मार्क्स पर सेकंड डिवीजन के प्रस्ताव पर भी अंतिम मुहर लगाई गई।

पास होने के मिनिमम मार्क्स तय
बीए, बीएससी ,बीकॉम और एमए, एमएससी तथा एमकॉम में प्रति प्रश्नपत्र पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स और ओवरऑल पास होने के लिए 36 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होगा। इसी तरह बीए ऑनर प्रति पेपर 36 प्रतिशत और ओवरऑल 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। वहीं बीबीए, एमबीए, बीएफए, एमएफए कोर्स में प्रति प्रश्नपत्र 36 प्रतिशत व ओवरऑल 40 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होंगे। वहीं एमबीए, एमएड, बीएड, बीपीएड, एमपीएड, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स और एलएलबी ऑनर्स में प्रति प्रश्नपत्र 40 प्रतिशत मार्क्स और ओवरऑल 50 प्रतिशत मार्क्स पास होने के लिए लाने होंगे। एलएलबी थ्री इयर कोर्स में प्रति पेपर 40 प्रतिशत व ओवरऑल 48 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। एलएलबी में  थर्ड कैटेगरी नहीं दी जाएगी।

सम सेमेस्टर में पूछे जाएंगे बहुविकल्पी प्रश्न
एलयू के विषम सेमेस्टर एग्जाम में सब्जेक्ट बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सम सेमेस्टर एग्जाम में बहु विकल्पी प्रश्न रहेंगे। यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले के साथ ही, एग्जाम पैटर्न को लेकर बनी संशय की स्थिति समाप्त हो गई है। प्रवक्ता प्रो। एनके पांडेय ने
बताया कि विषम सेमेस्टर1,3,5 में सब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे वहीं सम सेमेस्टर 2,4,6 में बहुविल्पी प्रश्न पूछे जाने का फैसला लिया गया है।

देंगे जुर्माना, होगा एग्जाम
एलयू ने हाईकोर्ट के आदेश पर आईटी कॉलेज में बीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में पढ़ रही 32 छात्राओं का विशेष एग्जाम कराएगा। प्रति छात्रा दो हजार रुपये कॉलेज अपने पास से जुर्माना देगा, इसके बाद एग्जाम होगा। मालूम हो कि बीए में यह कोर्स बंद होने के बावजूद आईटी कॉलेज ने इसमें एडमिशन ले लिया था।

दो विषयों में ग्रेस मार्क्स
* अब 45 प्रतिशत मार्क्स पर मिलेगी सेकंड डिवीजन
* डिग्री भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी
* लिखित परीक्षा से मिलेंगे 80 मार्क्स
* ग्रेस मार्क्स भी पांच से बढ़कर हुआ सात
* अब दो विषयों में मिल सकेंगे ग्रेस मार्क्स
* आईटी कॉलेज की छात्राओं का होगा विशेष एग्जाम
 
20 मार्क्स का इंटरनल के

बीए, बीएससी व बीकाम में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद 80 मार्क्स का लिखित एग्जाम और 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन में 10 मार्क्स प्रोजेक्ट के, 5 मार्क्स प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन और पांच मार्क्स अटेंडेंस व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के होंगे। वहीं बीटेक में ओवरऑल 40 प्रतिशत मार्क्स पर स्टूडेंट्स को पास माना जाएगा।

अब ग्रेस भी बांटा जाएगा

स्टूडेंट्स को यूजी व पीजी में अब पांच मार्क्स की बजाए सात मार्क्स का ग्रेस मिलेगा। अभी तक यह केवल एक प्रश्नपत्र में मिलता था लेकिन अब इसे जरूरत के हिसाब से दो प्रश्नपत्रों में बांटा भी जाएगा। एमकॉम में प्रति प्रश्नपत्र पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स और ओवरऑल पास होने के लिए 36 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होगा।

अब एमफिल स्टूडेंट्स को भी ग्रेस मा‌र्क्स

..तो आरयू में आरटीआई डालने वाले स्टूडेंट्स का साल खराब होना तय

National News inextlive from India News Desk