नंबर गेम

15 के आवेदन फॉर्म

25 अप्रैल से इंट्रेंस एग्जाम

22 मई से रिजल्ट

25 मई से काउंसिलिंग

25 हजार स्टूडेंट एलयू में

- 7 हजार सीटों के लिए लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स करते हैं आवेदन

- कई जॉब ओरिएंटेड कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है मारामारी

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: इस बार एलयू ने एडमिशन के लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में यूजी और पीजी के लिए एडमिशन की दौड़ शुरू हो जाएगी. एलयू प्रशासन का मानना है कि इस बार यहां करीब 30 हजार लोग एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे.

रेजिडेंसियल यूनिवर्सिटी का क्रेज

एलयू प्रदेश की सबसे बड़ी रेजिडेंसियल यूनिवर्सिटी है. यहां करीब 25 हजार स्टूडेंट हैं. यूपी के स्टूडेंट डीयू के बाद एलयू को ही वरीयता देते हैं. एलयू को ऑनर्स कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा भी हासिल है.

देना होगा इंट्रेंस एग्जाम

बीते साल भी एलयू ने आवेदन की बढ़ती संख्या को देखते हुए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले 10 फीसद सीटें बढ़ाई थीं. इस साल भी एलएलएम में 30 की जगह 60 सीटें, एमएड में 15 की जगह 30 सीटें करने का निर्णय लिया जा चुका है. वहीं इस बार आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसद सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इन सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा.

15 अप्रैल तक आवेदन

नए सत्र में एडमिशन के लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा जो बिना लेट फीस के 10 अप्रैल और लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक चलेंगे. यूजी में एडमिशन के लिए एग्जाम 25 अपै्रल से शुरू होंगे और 22 मई तक रिजल्ट आएगा. 25 मई से काउंसिलिंग शुरू होगी.

बाक्स

फीस एक नजर में

आवेदन फीस यूजी

- यूजी में जनरल ग्रुप- 800 रुपए

- यूजी में एससी-एसटी ग्रुप- 400 रुपए

- यूजी में जनरल ग्रुप- लेट फीस 800 रुपए

- यूजी एससी-एसटी ग्रुप- लेट फीस 1400 रुपए

- यूजी मैनेजमेंट कोर्स जनरल ग्रुप- 1000 तथा लेट फीस 2000 रुपए

- यूजी मैनेजमेंट कोर्स एससी-एसटी ग्रुप- 500 तथा लेट फीस 1500 रुपए

आवेदन फीस पीजी

- पीजी में जनरल गु्रप- 1000 तथा लेट फीस 2000 रुपए

- पीजी में एससी-एसटी ग्रुप- 500 रुपए तथा लेट फीस 1500 रुपए

- बीएड, बीपीएड, एमएड के लिए- 1600 व 800 रुपए तथा लेट फीस 2600 तथा 1800 रुपए

- एमबीए, पीएचडी के लिए- 2000 और 1000 तथा लेट फीस 3000 और 2000 रुपए

- काउंसलिंग फीस 200 रुपए

बाक्स

इंपोर्टेट डेट

15 मार्च- यूजी और पीजी के लिए आवेदन शुरू

10 अप्रैल- यूजी के फॉर्म जमा होंगे

15 अप्रैल- लेट फीस के साथ यूजी के आवेदन की लास्ट डेट

20 अप्रैल- पीजी के आवेदन फॉर्म जमा होंगे

25 अप्रैल- लेट फीस के साथ पीजी के आवेदन की लास्ट डेट

15 मई- बीपीएड, एमपीएड, एमएड और एमबीए के आवेदन

20 मई- बीपीएड, एमपीएड, एमएड, एमबीए के आवेदन की लास्ट डेट

बाक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

- यूजी इंट्रेंस एग्जाम के लिए 20 अप्रैल से

-पीजी इंट्रेंस एग्जाम के लिए 1 मई से

- बीपीएड, एमपीएड, एमएड, एमबीए के 25 मई से

इंट्रेंस एग्जाम एक नजर में

- यूजी में एडमिशन के लिए 25 अप्रैल से 3 मई तक

- पीजी में एडमिशन के लिए 8 मई से 15 मई तक

- बीपीएड में एडमिशन के लिए 3 जून को

- एमएड में एडमिशन के लिए 4 जून को

- एमबीए में एडमिशन के लिए 1 जून को

रिजल्ट

- यूजी कोसेर्स का रिजल्ट 22 मई

- पीजी कोसेर्स का रिजल्ट 18 जून

काउंसिलिंग

- यूजी की काउंसिलिंग 25 मई से

- पीजी की काउंसिलिंग 24 जून से

बाक्स

टॉप कोर्स और सीटें

कोर्स सीटें

बीए 1710

बीए ऑनर्स 460

बीकॉम 450

बीकॉम ऑनर्स 100

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240

बीएससी मैथ्स 447

बीएससी बायो 280

एलएलबी ऑनर्स 120

बीवोक 25

बीसीए 60

एलएलबी फाइव इयर 120

बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस 60

बीबीए मैनेजमेंट साइंस 60