पूर्व निर्धारित तिथि 3 अप्रैल से नहीं शुरू हो सकी प्रक्रिया

डीएलएड में दाखिले के लिए परीक्षा नियामक ने शुरू की कवायद

ALLAHABAD: सूबे में डायट और निजी डीएलएड में दाखिले के लिए अभी अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। 3 अप्रैल से डीएलएड में दाखिले के लिए शुरू होने वाली प्रक्रिया फिलहाल ठंडे बस्ते में है। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने से पहले ही कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इसके कारण पूर्व निर्धारित तिथि 3 अप्रैल से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

अप्रैल लास्ट तक होगा रजिस्ट्रेशन

डीएलएड में दाखिले के सवाल पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि प्रक्रिया शुरू करने की कवायद की जा रही है। उम्मीद है कि अप्रैल के आखिर तक रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी कुछ कारणों से प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि लास्ट इयर लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।

- अप्रैल के आखिर तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने पर कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि निर्धारित समय तक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

डॉ। सुत्ता सिंह

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी