देहरादून, 'सेफ एनवायरमेंट-सेफ हिमालयाज' की थीम पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (बीआईएएटी) व पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रूप से पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पो‌र्ट्स फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज किया गया। शहर के आउटर एरिया मालदेवता में ये फेस्टिवल ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।

डवेंचर के साथ अवेयरनेस

पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पो‌र्ट्स का शुभारंभ चीफ गेस्ट बीएसएफ के डीजी सुभाष जोशी ने किया। इस मौके पर बीएसएफ एडवेंचर इंस्टीट्यूट के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के साथ आम लोगों के लिए सेफ फ्यूल, स्टे हेल्दी कैंपेन के तहत माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्टू़डेंट्स के लिए कई एजुकेशनल वर्कशॉप भी होंगी। बताया कि 2015 में बीएसएफ ने गोल्डन जुबली के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय अभियान शुरू किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए सेफ एनवायरमेंट, सेफ हिमालयाज मुहिम शुरू की गई है। इसका मकसद पहाड़ों की स्वच्छता बनाए रखना व प्रदूषण मुक्त करना है।

ये प्रतियोगिताएं होंगी

रॉक क्लाइंबिंग

रॉक क्राफ्ट

वाटर स्पो‌र्ट्स

माउंटेन साइकिलिंग

ये टीमें ले रहीं भाग

आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ, उत्तरांचल पुलिस व टूरिज्म डिपार्टमेंट, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, एनएसएस वॉल्यूंटियर, रेडक्रॉस, स्कूल स्टूडेंट्स।

11 पैराग्लाइडर्स ने किया लैंड

आयोजन के पहले दिन पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पो‌र्ट्स में कुल 22 पैराग्लाइडिंग पायलट्स में से बीएसएफ के 11 पैराग्लाइडर्स ने लैंड किया। जबकि अन्य पैराग्लाइडर्स में 12 महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइबिंग, ट्रोलिन ट्रेवर्स एक्टिविटीज में 50 प्रतिभागी शामिल हुए।