- मथुरा-वृंदावन घूम कर जा रहा था परिवार

- डीसीएम ने मारी टक्कर, आयशर में घुसी कार

आगरा। थाना सिकंदरा के रुनकता में भीषण सड़क हादसे में औरैया के नामचीन अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सहित कार सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसएन में एडमिट कराया गया। जानकारी होने पर आसपास के रिश्तेदार पहुंच गए।

परिवार संग आए थे घूमने

औरैया निवासी 45 आनंद दुबे नामचीन अधिवक्ता हैं। दोस्त चंद्रपाल के साथ मथुरा-वृंदावन घूमने का प्लान बनाया। पत्नी मनोरमा, सहायक अधिवक्ता मानवी चतुर्वेदी, दोस्त चंद्रपाल की पत्नी अंजू भी साथ घूमने आए थे। शनिवार दोपहर वह परिक्रमा कर औरैया के लिए कार से निकले। कार में अधिवक्ता सहित छह लोग सवार थे। राहुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा कार चला रहा था। दोपहर 12:30 बजे रुनकता, श्रीदेवी हॉस्पिटल के पास कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे आयशर कैंटर में जा घुसी।

कार में फंस गया परिवार

भीषण हादसे में कार दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार उसमें फंस गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। पांच लोगों को एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। अधिवक्ता आनंद दुबे को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। चंद्रपाल के बहनोई गौरी शंकर कहरई मोड़ पर रहते हैं। सूचना पर वह भी हॉस्पिटल पहुंच गए।