patna@inext.co.in
PATNA/CHHAPRA
:  बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से सोमवार को तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सामने शव रखकर दो घंटे तक सड़क जाम किए। छपरा-सिवान मेन रोड पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ दक्षिण टोला में सुबह आठ बजे बिजली प्रवाहित तार सड़क पर गिर गया था। बिजली काटने के लिए ग्रामीणों ने विभाग के कनीय अभियंता और कर्मचारी को तीन घंटे तक फोन किया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। 11 बजे आंगनबाडी केंद्र का एक छात्र तार की चपेट में आ गया। आधे घंटे तक छात्र छटपटाता रहा। स्थानीय लोग उसे बचाने का काफी प्रयास किए और बिजली विभाग को फोन करते रहे। मृतक के पिता सोनी प्रसाद ने बिजली विभाग के जेई और आंगनबाडी सेविका पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि जेई गौतम कुमार ने बताया कि हर किसी का फोन उठाया जाता है। किसी काम में होने के कारण फोन नहीं उठाए होंगे।