लॉस एंजिलिस (एएफपी)। हम शुरू से यही देखते आए हैं कि तलाक के बाद बच्चों पर अधिकार के मामले में चल रहे विवाद पर अदालत फैसला करती है कि उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दंपत्ति में से किसको दी जाए। ठीक वैसा ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में गर्वनर जेरी ब्राउन ने तलाक के बाद पालतू पशुओं (कुत्ता, बिल्ली या अन्य जानवर) को पास रखने के अधिकार को लेकर तलाकशुदा दंपति के बीच होने वाले झगड़ों के निपटारे से संबंधित एक बिल पर हस्ताक्षर किए हैं। अगले साल एक जनवरी से यह कानून लागू हो जाएगा।

अब तक विवेक के आधार पर सुलझाए जाते थे मामले
इसके बाद जज को यह विशेषाधिकार होगा कि वह दंपती में से पालतू पशु की देखभाल की जिम्मेदारी किसको दे। पारिवारिक मामलों की वकील अटोउसा साएई का कहना है कि अब तक ऐसे मामले जज के विवेक के आधार पर सुलझाए जाते थे। कुछ मामलों में जज पालतू पशु को दोनों मालिकों के बीच में रख देते थे। वह जिसके पास जाता उसको दे दिया जाता। दो पालतू पशु होने की सूरत में दोनों को एक-एक दे दिया जाता या दोनों एक-एक महीना उसे अपने पास रख सकते थे।

International News inextlive from World News Desk