नेस्ले नैन में मिला लार्वा
नेस्ले के पॉपुलर प्रॉडक्ट मैगी की क्वालिटी को लेकर जहां पूरे देश में बवाल चल रहा है वहीं अब इस कंपनी के दूसरे प्रॉडक्ट की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. नेस्ले के पाउडर दूध प्रॉडक्ट 'नेस्ले नैन प्रो थ्री' में जिंदा लार्वा मिलने की खबरें आ रही हैं. ज्ञात हो कि नेस्ले नैन को बहुत ही हाई क्वालिटी दूध के रूप में प्रचारित किया जाता है. इस दूध को छोटे बच्चों को पिलाया जाता है.

तमिलनाडु में सामने आया मामला

तमिलनाडु के कोयंबटूर में 'के प्रेम अनंत' नामक टैक्सी ड्राइवर ने अपने दुधमुहे बच्चों को पिलाने के लिए 380 ग्राम का नेस्ले नेन प्रो 3 परचेज किया था. प्रेम अनंत अपने 18 महीने के बच्चे को यह दूध पिला चुका था लेकिन जब वह दूसरे बच्चे के लिए दूध मिला रहा था तो वह दूध पाउडर में जिंदा लार्वा देखकर घबरा गया. दो दिन पहले ही दूध पीने वाले बच्चे को स्किन एलर्जी हो चुकी है और उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. प्रेम अनंत ने इस मामले में नेस्ले कस्टमर केयर में कंपलेंट दर्ज कराई है. यही नहीं इसके बाद प्रेम अनंत 29 अप्रेल को फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में पहुंचे और खराब दूध के सैंपल सौंपे. मामले की जांच कर रहे फूड एनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि यह दूध तय मानकों पर खरा नहीं उतरता. इसके साथ ही सौंपे गए सैंपल में जिंदा कीड़ों के मिलने की बात की भी पुष्टि की.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk