पणजी (पीटीआई)। गोवा के सीएम मनाेहर पर्रिकर बीमारी हालत में चार महीने बाद नए साल पर सचिवालय पहुंचे। आज सुबह 10:45 बजे ऑफिस पहुंचे मनाेहर पर्रिकर को देखकर वहां माैजूद लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेता उनके कार्यालय के बाहर जुटे रहे। इस दाैरान भाजपा विधायकों सहित विधान सभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, मंत्री मौविनगोडिन्हो, मिलिंद नाइक, नीलेश कैबरल और पूर्व विधायक किरण कांडोलकर ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया।

नए साल पर 4 माह बाद बीमारी हालत में सीएम पर्रिकर पहुंचे सचिवालय,गर्मजोशी से हुआ स्वागत

लगातार चिकित्सकीय निगरानी में बने हैं मनाेहर पर्रिकर
बता दें कि इससे पहले सीएम मनाेहर पर्रिकर अगस्त 2018 में कार्यालय गए थे। सीएम मनाेहर पर्रिकर इधर काफी समय से बीमार चल रहे हैं। वह पैंक्रियाज (अग्नाशय) कैंसर से पीड़ित हैं। वह लगातार चिकित्सकीय निगरानी में बने हैं। मार्च में वह उपचार के लिए यूएसए भी गए थे। इसके बाद अक्टूबर में सीएम मनाेहर पर्रिकर दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से इलाज कराकर अपने घर वापस लौटे हैं। इसकी वजह से वह आराम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पर्रिकर पहले से काफी कमजाेर हो चुके हैं।

कैंसर से जूझ रहे गोवा सीएम पर्रिकर नाक में ड्रिप लगाए करते दिखे पुल का निरीक्षण

पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं गोवा सीएम, इस समय उन्हें इन चीजों की है जरूरत

National News inextlive from India News Desk