-वायु सेना के अफसर गदगद, कहा, फिर यहां होगा एयर शो

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ठन्क्त्रक्च॥न्हृद्दन्/क्कन्ञ्जहृन्: बिहार की धरती पर पहली बार दरभंगा वायु सेना केंद्र में आयोजित चार दिवसीय एयर शो का मंगलवार को समापन हो गया। मौके पर आयोजित समारोह में ग्रुप कैप्टन राजेश कुमार ने कहा कि अब यहां सारंग, सूर्य किरण और आकाश गंगा के पायलटों का शौर्य एक साथ देखने को मिलेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां के लोगों ने उम्मीद से बढ़कर साथ दिया। युवाओं और बच्चों का बेहतर फीडबैक मिला। 17 से 20 नवंबर तक सारंग के शौर्य को देखने दरभंगा के अलावा मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि जिलों से भी लोग आए। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब यहां सारंग, सूर्य किरण और आकाश गंगा का एक साथ दूसरा एयर शो कराया जाएगा। ताकि, युवाओं और युवतियों में वायु सेना के प्रति झुकाव और इससे जुड़ने की ललक बढ़े। सूर्य किरण लड़ाकू विमान उड़ाने वाली टीम है। जबकि, आकाश गंगा में पैरा ट्रूपर्स शामिल हैं। कहा कि मौसम खराब रहने के कारण मंगलवार को थोड़ी परेशानी हुई। फिर भी पायलटों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दर्शकों को यह पता चला कि खराब मौसम में हमारे जवान देश की रक्षा किस तरह करते और दुश्मनों के दांत कैसे खट्टे करते हैं। कमांडेंट राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे एयर शो युवाओं और युवतियों के जीवन टर्निंग प्वाइंट लाने का काम करता है। एयर फोर्स से अधिक से अधिक संख्या में यूथ जुड़े, इस उद्देश्य को पूरा करने में कामयाबी मिली है।