नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कार्यकाल अगले पांच सालों के लिए और बढ़ा दिया गया है। एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में अजीत डोभाल को कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिला। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार ने अजीत डोभाल को उनके पिछले पांच वर्षों में योगदान देखते हुए राज्य मंत्री (एमओएस) रैंक से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहले से भी ज्यादा ताकतवर हो गए हैं। अजीत डोभाल 2014 में भारत के पांचवें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए थे।
अमेरिका पहुंचे अजित डोभाल, यूएस के विदेश मंत्री और बड़े अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
अजीत डोभाल की भूमिका कुछ ऐसी रही

अजीत डोभाल ने इराक के अस्पताल में फंसी 46 भारतीय नर्सों की वापसी सुनिश्चित करने में खास भूमिका निभाई थी। डोकलाम गतिरोध को हल करने का श्रेय भी अजीत डोभाल को दिया जाता है। इस दाैरान तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर संग चीन में भारतीय राजदूत विजय केशव गोखले की भी भूमिका थी। डोभाल अक्टूबर 2018 में रणनीतिक नीति समूह (एसपीजी) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। वहीं यह भी कहा जाता है कि अजीत डोभाल ने बालाकोट हवाई हमले और पाकिस्तान की हिरासत में रखे गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के दौरान भी अहम भूमिका निभाई थी।

National News inextlive from India News Desk