गुरुवार की रात मारी गयी थी दो को गोली, घायल आकाश ने तोड़ दिया था दम

PRAYAGRAJ: जार्जटाउन के बाबाजी की बाग निवासी आकाश और सुमित राय को गोली मारने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि बच्चे खेल रहे थे। खेल-खेल में उनके बीच विवाद हो गया। पकड़े गये पिता-पुत्र का कहना था कि वे बच्चों को शांत कराने के लिए पहुंचे थे। ध्यान बंटाने के लिए उन्होंने दो को पैसा देकर शराब लाने के लिए कहा। उन्होंने इंकार कर दिया तो तैश में आकर गोली चला दी। घायल आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली मारने की कोई योजना नहीं थी।

अस्पताल में हुई थी आकाश की मौत

पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी नितिन तिवारी ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। बताया कि आकाश की मौत के बाद पुलिस कातिलों की तलाश में थी। सूचना मिली कि कुंदन गेस्ट हाउस के आगे रेलवे डाट पुल के पास दोनों मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर जार्जटाउन एसओ निशिकांत राय, एसआई आशुतोष तिवारी, कृष्ण कुमार सरोज, इंदल यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार राय वहां पहुंचे और घेराबंदी करके राजू पासी पुत्र स्व। रामलखन व हिमांशु पासी पुत्र राजू पासी निवासी बाबाजी की बाग को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले जार्जटाउन थाने में दर्ज हैं। आरोपितों ने मीडिया के सामने आकाश और सुमित को गोली मारना स्वीकार किया।