lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पुलवामा आतंकी हमले की जांच की मांग करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस घटना की पूरी सच्चाई देश के सामने आए, यही शहीदों के परिवारों की सच्ची मदद होगी। सरकार पिछले कई साल से सर्जिकल स्ट्राइक के दावे कर रही है। मेरा आर्मी से गहरा संबंध रहा है। योगी सरकार सबसे बड़ा बजट पेश करने का दावा करती है पर इसका क्या लाभ, यदि शहीदों के परिवार को एक करोड़ की मदद भी न कर पाएं।

सुखोई से पीछा किया होता तो नतीजे कुछ और होते
अखिलेश ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग भी की। कहा कि भाजपा के लोग फौज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सेना पर राजनीति करना उचित नहीं है। सेना की वर्दी पहनने वालों पर एक्शन होना चाहिए। बोले, सरकार कह रही है कि राफेल होता तो नतीजे कुछ और होते। मेरा मानना है कि मिराज और सुखोई ने एफ-16 का पीछा किया होता तो नतीजे कुछ और होते।

सरकार दस लाख नौजवानों को सेना में भर्ती करें
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि सरकार दस लाख नौजवानों को सेना में भर्ती करें। वे देश की सेवा करना चाहते हैं पर यहां मोमबत्ती जलाने को मजबूर हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव द्वारा संसद में दिए गये बयान पर बोले कि नेताजी के आशीर्वाद के बारे में मुझ से बेहतर कौन जानता है। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे सीएम से अच्छा तो कोई है ही नहीं, वह कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे और लखनऊ में लूट हो गयी।

यूपी में पकड़े गए आतंकियों ने कुबूला, जैश-ए-मोहम्मद के लिए युवाओं को कर रहे थे भर्ती

पुलवामा हमले के 5 दिन बाद सेना में भर्ती होने के लिए उमड़े देश भक्त कश्मीरी युवा

National News inextlive from India News Desk