feature@inext.co.in

KANPUR: अक्षय कुमार, जो बेबी, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, केसरी जैसी मूवीज में एक्टिंग करने के बाद एक 'नेशनलिस्ट एक्टर' की इमेज बना चुके हैं, बीते कुछ दिनों से जबरदस्त  ऑनलाइन ट्रोलिंग झेल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का एक 'नॉन-पॉलिटिकल' इंटरव्यू लिया था।

मतदान न करने के सवाल पर अक्षय ने दिया ये जवाब,वोटिंग अपील तो की पर वोट नहीं दिया

पाॅलिटिकल पार्टी का प्रचार करने के आरोप लगे

इस इंटरव्यू के बाद अक्षय पर आरोप लगने लगे थे कि वह एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में, बीते मंडे जब देश में चौथे फेज के लोकसभा इलेक्शन हुए तो कई फिल्मी सितारे वोट डालने बाहर निकले जिसमें अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी शामिल थीं।

मतदान न करने के सवाल पर अक्षय ने दिया ये जवाब,वोटिंग अपील तो की पर वोट नहीं दियापीटी ऊषा की बायोपिक को लेकर कैटरीना का बड़ा बयान, हाथ में है सिर्फ 'सूर्यवंशी'

दिलजीत ने गाने से जीता बेबो का दिल, फीलिंग्स और अपना प्यार एक्ट्रेस संग किया सा

अक्की ने जर्नलिस्ट से कहा, 'चलिए बेटा'

सबको लगा था कि अक्षय भी वोट करने जरूर आएंगे पर क्योंकि इस एक्टर ने कनाडा की नागरिकता ले ली है इसलिए वह इंडिया में वोट नहीं कर सकते थे। ट्यूज्डे को जब अक्षय एक मूवी की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तो उनसे इलेक्शन में वोट न करने को लेकर सवाल किया गया जिसपर अक्षय ने सवाल करने वाले जर्नलिस्ट से कहा, 'चलिए बेटा' और फिर वह आगे बढ़ गए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk