घर-घर टॉयलेट बनवाने की कहानी
features@inext.co.in
KANPUR :
चीन में इंडियन फिल्मों के लिए बढ़ते क्रेज और अच्छे मार्केट को देखते हुए श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा आठ जून से चीन में रिलीज होगी। चीन में फिल्म का नाम टॉयलेट हीरो रखा गया है। फिल्म को चीन में तीन से चार हजार स्क्रीन्स मिलने की उम्मीद है। ये फिल्म प्राइममिनिस्टर के स्वच्छ भारत अभिनय के सपोर्ट में घर-घर टॉयलेट बनवाने की कहानी पर बनी थी।

ट्विटर पर काफी तारीफ की
पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ 10 लाख रुपए से ओपनिंग ली थी और 134 करोड़ 22 लाख रुपए का टोटल कलेक्शन किया। फिल्म की स्टोरी एक सोशल इश्यू पर बेस्ड हैं, जिसकी वजह से यूनाइटेड नेशंस एनवायर्नमेंट प्रोग्राम ऑर्गेनाइजेशन ने फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की ट्विटर पर काफी तारीफ की है।

समाज के खिलाफ जा कर घर में टॉयलेट बनवाया
पिछले साल अगस्त में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा एक ऐसे आदमी की स्टोरी थी, जिसकी बीवी शादी के बाद इसलिए घर छोड़ कर चली जाती है क्योंकि उसके घर में टॉयलेट नहीं होता है। बाद में पिता और समाज के खिलाफ जा कर वो आदमी घर में टॉयलेट बनवाता है। आमिर की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, इरफान की हिंदी मीडियम और प्रभास की बाहुबली 2 ने चीन को इंडियन फिल्मों का दीवाना पहले ही बना दिया है।

ट्विंकल खन्ना की वजह से अक्षय कुमार ने जूहू बीच पर बनवाया मोबाइल टॉयलेट, खर्च किए 10 लाख

पैडमैन' तो बन गए अब 'मिल्कमैन' इसलिए नहीं बनना चाहते अक्षय

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk