-आसनसोल से मुंगेर ले जाई जा रही थी शराब

BANKA/PATNA : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह बांका जिले के दर्दमारा चेक पोस्ट पर एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। वह शराब आसनसोल से मुंगेर ले जाई जा रही थी। टीम ने मुंगेर के शराब तस्कर मोहन सिंह और एंबुलेंस के चालक सह मालिक मो। रेहत को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 68,000 रुपये है। गिरफ्तार शराब तस्कर मुंगेर के बेलनबाजार मोहल्ले का तथा चालक आसनसोल के कन्यापुर का रहने वाला है।

बर्तन होने की बताई थी बात

इस बाबत शराब तस्कर मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी आसनसोल से शराब की खेप लेकर मुंगेर जा चुका है। इस बार शादी का लग्न अधिक होने की वजह से उसने आसनसोल में रहने वाले मित्र को एंबुलेंस करने की बात कहीं थी। दोस्त ने 11000 में मो। रेहत की एंबुलेंस बुक कर उसे सौंपी थी। इस संबंध में एंबुलेंस ड्राइवर सह मालिक का कहना था कि उसे शराब के बजाय चार थैलों में चांदी के बर्तन मुंगेर पहुंचाने की बात बताई गई थी। उसे यह भी बताया गया था कि शादी-विवाह में उन बर्तनों का प्रयोग किया जाएगा। मोहन के दोस्त ने एंबुलेंस में रखे थैलों को हाथ लगाने से मना कर दिया था। उत्पाद निरीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई।