-इलाहाबाद बैंक के एमडी ने कहा, नहीं बदलेगा इलाहाबाद बैंक का नाम

PRAYAGRAJ: प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत के बाद भी गांवों में और शहर के मोहल्लों में जिन लोगों का अकाउंट नहीं खुल सका है, उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब इलाहाबाद बैंक इस तरह के कस्टमर्स के पास खुद पहुंचेगा। लोगों को बैंक से ऋण लिए जाने संबंधित जानकारी देगा, ऋण के नियमित भुगतान के फायदे बताएगा, छोटी-छोटी बचत के बारे में बताने के साथ ही डिजिटलाइजेशन के फायदे से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाहाबाद बैंक का नाम नहीं बदलेगा। इलाहाबाद बैंक एक रजिस्टर्ड संस्था है, जो अपना नाम कभी नहीं बदलती है।

800 लोगों को मिला लाभ

एलनगंज में अभियान की शुरुआत समारोह पूर्वक की गई। पहले दिन 800 से अधिक ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, हाउसिंग लोन, कार लोन से संबंधित ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। खातों में आधार सीडिंग व मोबाइल बैंकिंग प्रदान किया गया। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाओं में शामिल कराया गया। इस अवसर पर एलनगंज वार्ड के पार्षद नितिन यादव, बैंके क्षेत्रीय महाप्रबंधक विवेक पडेगांवकर, उप महाप्रबंधक हरी मोहन, एनके दास, मंडल प्रमुख शशिकर दयाल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।