KANPUR: आलिया इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। उनका नाम अब उन एक्ट्रेसेज में शामिल हो गया है जिनकी फिल्में हीरो नहीं बल्कि हीरोइन के दम पर चल रही हैं। खुद के टैलेंट की बदौलत फिल्म राजी को 100 करोड़ क्लब में पहुंचाने वाली महेश भट्ट की बेटी ने फिल्मों में एक्टर्स की फीस को लेकर अपनी बात रखी है। 
जो जितनी ऑडियंस अट्रैक्ट कर ले: एक बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि एक आर्टिस्ट को इस बेसिस पर फीस दी जानी चाहिए कि आखिर वह थिएटर में कितनी ऑडियंस जुटा पा रहा है और उसकी फिल्म देखने कितने लोग आ रहे हैं। आलिया ने कहा कि अगर वरुण धवन अपनी फिल्म के जरिए मुझसे ज्यादा ऑडियंस जुटा पा रहे हैं तो वो प्रोड्यूसर पर ये जोर नहीं डाल सकतीं कि उन्हें वरुण से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए। इसका मतलब साफ हो जाता है कि मुझसे ज्यादा वरुण की रीच है मार्केट में। 
फिल्म के सब्जेक्ट पर डिपेंड करती है ऑडियंस: आलिया के मुताबिक ऐसे में एक ही तरह की फीस या इसको लेकर बड़ा भेदभाव नहीं किया जा सकता। हालांकि आलिया ने ये भी कहा कि इसमें फिल्म का सŽजेक्ट भी इंपॉर्टेंट है क्योंकि हर फिल्म की कहानी अलग होती है और इसका एक्टर भी। 

 

 

features@inext.co.in

KANPUR: आलिया इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। उनका नाम अब उन एक्ट्रेसेज में शामिल हो गया है जिनकी फिल्में हीरो नहीं बल्कि हीरोइन के दम पर चल रही हैं। खुद के टैलेंट की बदौलत फिल्म राजी को 100 करोड़ क्लब में पहुंचाने वाली महेश भट्ट की बेटी ने फिल्मों में एक्टर्स की फीस को लेकर अपनी बात रखी है। 

जो जितनी ऑडियंस अट्रैक्ट कर ले: एक बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि एक आर्टिस्ट को इस बेसिस पर फीस दी जानी चाहिए कि आखिर वह थिएटर में कितनी ऑडियंस जुटा पा रहा है और उसकी फिल्म देखने कितने लोग आ रहे हैं। आलिया ने कहा कि अगर वरुण धवन अपनी फिल्म के जरिए मुझसे ज्यादा ऑडियंस जुटा पा रहे हैं तो वो प्रोड्यूसर पर ये जोर नहीं डाल सकतीं कि उन्हें वरुण से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए। इसका मतलब साफ हो जाता है कि मुझसे ज्यादा वरुण की रीच है मार्केट में। 

फिल्म के सब्जेक्ट पर डिपेंड करती है ऑडियंस: आलिया के मुताबिक ऐसे में एक ही तरह की फीस या इसको लेकर बड़ा भेदभाव नहीं किया जा सकता। हालांकि आलिया ने ये भी कहा कि इसमें फिल्म का सŽजेक्ट भी इंपॉर्टेंट है क्योंकि हर फिल्म की कहानी अलग होती है और इसका एक्टर भी। 

ऑडियंस की संख्या पर तय होना चाहिए एक्टर्स की फीस का पैमाना: आलिया

मोस्ट एंगेजिंग सिलेब: आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र, रणवीर सिंह के साथ गली बॉय और वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक में काम कर रही हैं। आलिया भट्ट यंगस्टर्स की पहली पसंद बन गई हैं। बेहतरीन एक्टिंग और ट्रेंडी लुक्स के जरिए वह ट्विटर पर 'मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑफ बॉलीवुड' चुनी गई थीं। स्टार पॉवर को लेकर सर्वे करवाने वाली संस्था स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक आलिया भट्ट पूरे 100 अंकों के साथ मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑन ट्विटर हैं। ये आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। 

पैसे नहीं हैं इंपॉर्टेंट: आलिया ने एक बात और साफ तौर पर कही कि वो सिर्फ पैसों के लिए किसी फिल्म को ना नहीं कहतीं और न ही कभी ऐसा करेंगी। उनके मुताबिक एक एक्टर को फिल्म में कितनी फीस मिलनी चाहिए इसका वैल्यूएशन उसे खुद ही करना होता है। हाल ही में सोनम कपूर ने एक बातचीत में कहा था कि उन्हें फिल्म वीरे दी वेडिंग में ढिशुम की कास्ट वरुण धवन और जॉन अब्राहम से भी कम फीस मिली है। सोनम और आलिया, काफी समय से अच्छे कॉम्पिटीटर्स रहे हैं। दोनोंके बीच फिल्म उड़ता पंजाब और नीरजा के वक्त काफी कॉम्पिटीशन की खबरें भी थीं।  

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से सोनम कपूर का ये रिश्ता जान चौंक जाएंगे आप, बचपन की दुर्लभ तस्वीरों के साथ जानें अनसुने बातें भी

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपडा़ बॉइफ्रेंड निक जोनस संग साइकल पर सवार हो नाप रहीं न्यूयॉर्क की सड़कें, देखें तस्वीरें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk