नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सीवरेज-ड्रेनेज बना रही एजेंसी को दी चेतावनी

- सिटी की कई सड़कों पर जहां-तहां गढ्डे खोदे जाने से हादसे की बनी रहती है आशंका

RANCHI : सिटी में सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर खोदे गए गढ्डे हर हाल में 23 नवंबर तक भर दिए जाएं, वरना संबंधित एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया जाएगा। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही एजेंसी को काम में लापरवाही बरतने के लिए जमकर फटकार लगाई। मौके पर नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, और विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

तीन साल से हो रही दुर्दशा

मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पिछले 3 साल से सीवरेज निर्माण के नाम पर सिटी की सड़कों की दुर्दशा हो रही है। कई जगहों पर तो सीवरेज बनाने के नाम पर महीनों से गढ्डे खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। सीवरेज बना रही एजेंसी की यह घोर लापरवाही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बनाए जाएंगे तीन नए वेंडर मार्केट

सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर निगम को यह भी निर्देश दिया कि रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के पीछे नगर निगम के जमीन में एक वेंडर मार्केट, हरमू स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास और एचईसी क्षेत्र में भी एक वेंडर मार्केट बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करे।