कानपुर। मध्य पाकिस्तान और आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की चपेट में राजस्थान और आसपास के इलाके रहेंगे। यहां धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, हिमालय के पश्चिमी हिस्से में मौजूद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से जम्मू-कश्मीर और आसपास के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होती रहेगी। वहीं इसकी वजह से हिमालय से लगे मैदानी प्रदेशों में बारिश और ठंडी हवाएं चलने की आशंका है।

अरब सागर में लो प्रेशर से हालात और बिगड़े

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से चक्रवात गाजा का कहर अभी जारी ही था कि अरब सागर में भी लो प्रेशर क्रिएट हो गया है। इससे दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मछुआरों समुद्र में न जाने की सलाह दी है। चक्रवात की वजह से लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk