भदोही के सीएमओ को किया तलब, बाबू को निलंबित करने का आदेश

ALLAHABAD: बेली हॉस्पिटल के सर्जन डॉ। अजय द्विवेदी के खिलाफ पैसे लेकर आपरेशन करने की शिकायत आने पर मंत्री उन्हें ट्रांसफर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान लोगों की शिकायत को उन्होंने संज्ञान लिया। जिसमें कहा गया कि सर्जन अजय द्विवेदी वार्ड ब्वॉय अशोक उपाध्याय के जरिए मरीजों से धन वसूली करते हैं। धन की मांग का हवाला अच्छे इलाज ओर केयर के लिए कहा जा रहा था। मंत्री ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिश्वतखोर बाबू पर गिरी गाज

सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान संत रविदास नगर भदोही में स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं द्वारा धन उगाही की लगातार शिकायतो से नाराज मंत्री ने सीएमओ भदोही को कड़ी चेतावनी देते हुए बाबुओं को निलंबित कर दिए जांच के आदेश भी दिए। उन्होंने सीएमओ भदोही को निर्देश देते वषरें से जमे भ्रष्ट बाबुओं को निलंबित कर दिया। सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान ालेगों की शिकायत पर मंत्री ने सीएमओ भदोही को तत्काल तलब किया। साथ में ले आये गए भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू अनिल त्रिपाठी को बुलाकर फटकार लगाते हुए तत्काल निलंबित कर जांच के आदेश दिए। अनिल त्रिपाठी के साथ-साथ प्रमोद मिश्रा को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच हेतु उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मंत्री ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यो में भ्रष्टाचार या लापरवाही होने पर बख्शा नहीं जाएगा।