रविवार को ब्लॉक लेकर रखे गए पांच गार्डर

ALLAHABAD: कुंभ मेला से पहले इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 11 से भी ट्रेनों का आवागमन शुरू होना है। जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर 11 तक के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है, जिसके निर्माण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई।

शनिवार को इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे टिन शेड को हटाया गया। वहीं रविवार को प्लेटफार्म नंबर एक व दो दो के बीच दोपहर 13.30 से शाम 16.30 तक तीन घंटे का ट्रैफिक व पॉवर ब्लाक लेकर पांच बड़े गर्डर और पांच छोटे गर्डर लांच किए गए। प्लेटफार्म नंबर एक से एफओबी प्लेटफार्म नंबर 02, 03, 04-06 और प्लेटफार्म नंबर 11 को कनेक्ट करेगा। 23 सितंबर को एक बार फिर ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लेकर प्लेटफार्म नं 02/03 एवं 04/06 के बीच 05 बड़े गर्डर और पांच छोटे गर्डर लांच किए जाएंगे। साथ ही साथ प्लेटफार्म नं 04/06 एवं यार्ड के बीच 18.5 मीटर के 05 गर्डर लांच किये जायेंगे। 26 सितंबर को यार्ड से प्लेटफार्म नंबर 11 के बीच पांच गार्डर लांच किये जायेंगे। गर्डर लांचिंग के दौरान सहायक विद्युत इंजीनियर एसके सक्सेना के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक ओएचई को डाउन किया गया। गर्डर लांचिंग के दौरान स्टेशन प्रबंधक राजाराम राजपूत, एक्सईएन ब्रिज जेएस टपारिया, एसएसई ओम प्रकाश, गया प्रसाद यादव, दया राम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। लांचिंग के दौरान कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।