इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बैचलर कोर्सेज में दाखिले के लिए शुरू हुआ एडमिशन प्रॉसेस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले बीकाम व बीएससी के बैचलर कोर्सेज में दाखिले के लिए मंडे को परीक्षा देने वालों को गर्मी के सामने भी परीक्षा देनी पड़ी. पसीने से तर-ब-तर छात्रों को पेपर पर कंसंट्रेट करने में दिक्कत हुई. इसके बाद भी वे बड़ी संख्या में आफ और ऑन लाइन इंट्रेस एग्जाम में एपीयर हुए. साइंस स्ट्रीम के कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली पाली में आयोजित परीक्षा में ऑनलाइन एग्जाम के 5405 ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 4020 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए. 1395 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

85.75 ने दी ऑफलाइन परीक्षा

21194

छात्रों ने ऑफ लाइन इंट्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था

18174

छात्र आफलाइन इंट्रेस में शामिल हुए

3020

स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे परीक्षा केन्द्र

26500

ने रजिस्ट्रेशन कराया था बीएससी कोर्सेज में दाखिल के लिए

22184

छात्र आन और ऑफ लाइन मोड में परीक्षा में शामिल हुए

4415

छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

मिशन एडमिशन के अन्तर्गत सेकंड शिफ्ट में बीकाम व बीएससी होम साइंस के लिए इंट्रेस एग्जाम हुआ. सेकेंड शिफ्ट में बीकाम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1155 रही. 935 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. 220 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. ऑनलाइन परीक्षा में कुल 80.95 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई. ऑफलाइन परीक्षा के लिए 9090 छात्रों ने आवेदन किया. इसमें से 8091 छात्रों ने परीक्षा दी. 999 छात्र अनुपस्थित रहे. बीएससी होम साइंस के इंट्रेस एग्जाम में ऑनलाइन 10 और आफलाइन 64 छात्रों ने परीक्षा का आप्शन चुना था. ऑनलाइन परीक्षा में पांच व ऑफ लाइन परीक्षा में 56 उपस्थित रहे.