मुंबई (मिड-डे)। अमेरिका में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला की सांसे तब थम गईं, जब उसने अपने घर के किचन में सुबह-सुबह एक 11 फुट का मगरमच्छ देख लिया। मैरी विस्क्यूसेन नाम की एक महिला फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित अपने घर में सुबह करीब 3.30 बजे तेज शोर सुनने के बाद जग गई। जब उसने शोर का पता लगाया तो उसे अपने घर के किचन में बड़ा मगरमच्छ मिला। वह मगरमच्छ महिला के किचन काफी शोर मचा रहा था था और साथ ही वहां रखे समानों को भी तोड़-फोड़ रहा था। क्लियरवॉटर पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया है। उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मगरमच्छ किस तरह से घर में उत्पात मचा रहा है।


खून नहीं बल्कि शराब है

पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो में लाल रंग की चीज जो है, वह खून नहीं है बल्कि विन है। पुलिस विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नर मगरमच्छ की लंबाई 10 से 11 फीट थी। मगरमच्छ में किचन कुछ के बोतल तोड़ डाले। वीडियो में लाल लिक्विड खून नहीं शराब है।' मैरी विस्क्यूसेन ने अपने बयान में कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरे बेडरूम में नहीं आया और नाही मेरे दरवाजे का पीछा किया। मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने ऐसे समय में मेरी मदद की।' सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, किचन में कुछ छोटी खिड़कियों के जरिये मगरमच्छ घर में घुसा। विस्क्यूसेन ने मगरमच्छ को देखने के बाद खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और मदद के लिए 911 पर कॉल किया। पुलिस ने बताया कि घर में मगरमच्छ की सूचना मिलने के बाद एक ट्रैपर को बुलाया गया और उसे बिना किसी चोट के घर से सुरक्षित निकाल दिया गया।

 

International News inextlive from World News Desk