अमित ने साफ कहा कि जो भी स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए, जिससे क्रिकेटर्स आने वाले वक्त में ऐसा करने से पहले सोचें। स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्थित बीडीएम कंपनी पहुंचे अमित ने आई नेक्स्ट के संग खुलकर बातचीत की।

- फिक्सिंग में क्रिकेटर फंस रहे हैं, क्या कहना चाहेंगे?

मैं तो यही कहना चाहता हूं कि जो भी क्रिकेटर इस प्रकरण में फंसता है, उस पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। जिससे कोई भी क्रिकेटर ऐसा करने से पहले कई बार सोचे।

- देखने में आ रहा है कि फिक्सिंग में जूनियर क्रिकेटर लिप्त हो रहे हैं। क्या कहेंगे?

दरअसल, जूनियर क्रिकेटर्स को बड़ा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। उन्हें गाइडेंस करने की जरूरत है। उन्हें अपनी काबिलियत समझनी होगी।

- स्पिनर्स वेरीएशन इजाद कर रहे हैं, आपने क्या नया किया है?

मैंने स्पीड में वेरीएशन किए हैं, साथ ही गुगली, फ्लिपर भी कर रहा हूं। जरूर फायदा मिलेगा।

- आईपीएल 6 जीतने के किसके चांसेस हैं?

चेन्नई काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं मुंबई भी इस बार कड़ी दावेदार है। देखते हैं क्या होता है।

- चैंपियंस ट्रॉफी की कैसी तैयारी हैं?

वहां जाकर कैसी गेंदबाजी करनी है, उस पर ही फोकस कर रहा हूं। बेशक वहां टीम अच्छा करेगी।

- सनराइजर्स ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की, क्या बदलाव सामने आए?

हमारे पास अच्छे गेंदबाज थे, जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ने अच्छा किया। जरूरत अच्छी बल्लेबाजी करने की थी।

- करण शर्मा के बारे में क्या कहेंगे, काफी अच्छा साथ दिया उन्होंने आपका?

बहुत अच्छा लडक़ा है करण। काफी अच्छी गेंदबाजी की। उसने और मैंने बल्लेबाजों को बांधे रखा। उसमें गजब का टैलेंट है।

- आपका आइडियल कौन है?

मेरे आइडियल अनिल कुंबले और शेन वॉर्न हैं, मैंने उन्हें ही देखकर स्पिन सीखी है।

- किस बल्लेबाज को गेंद डालते हुए डर लगता है?

मुझे किसी भी बल्लेबाज को गेंद डालते डर नहीं लगता है। डरते वो हैं जो मेरी गेंद खेलते हैं।