अब ऐसा होने की संभावनाएं बन रही हैं. और इन्हें एक साथ लाने का बीड़ा उठाया है इसी साल रिलीज हुई हिट फिल्म फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने.

सुजॉय घोष की इस फिल्म का नाम होगा बदला. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 46 वर्षीय सुजॉय ने लिखा, "मैं अमित सर को ध्यान में रखकर एक स्क्रिप्ट लिख रहा हूं, जिसका नाम है बदला. अगर स्क्रिप्ट सही तरीके से उभर कर आई तो इसमें अमित सर के अलावा, नसीर जी और विद्या बालन भी अहम भूमिकाओं में होंगे."

सुजॉय ने इस बात का भी खंडन किया कि उनकी ये फिल्म, 'कहानी' का सीक्वल होगी. दरअसल 'कहानी' की कामयाबी के बाद चर्चाएं गरम थीं कि सुजॉय की अगली फिल्म 'कहानी' का सीक्वल होगी. सुजॉय ने लिखा 'बदला' बिलकुल अलग कहानी है.

अगर अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह एक साथ आते हैं तो ये बहुत रोचक होगा. क्योंकि नसीरुद्दीन शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को एक महान अभिनेता मानने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि अमिताभ बच्चन ने एक भी महान फिल्म में काम नहीं किया है.

सुजॉय घोष की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म कहानी इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी, जिसमें विद्या बालन की मुख्य भूमिका थी. फिल्म अपने अनोखे क्लाईमेक्स की वजह से चर्चा में आई. इसे समीक्षकों के साथ साथ दर्शकों की भी वाहवाही मिली.

सुजॉय ने बतौर निर्देशक अपना करियर 2003 में रिलीज हुई फिल्म झंकार बीट्स से शुरू किया था. फिल्म मशहूर संगीत निर्देशक आर डी बर्मन को एक श्रद्धांजलि थी. इसके बाद सुजॉय ने विवेक ओबेरॉय, बोमन ईरानी और आएशा टाकिया को लेकर होम डिलेवरी बनाई और साल 2009 में अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख की मुख्य भूमिका वाली अलादीन बनाई.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk