कानपुर। अमिताभ बच्चन कभी अपने रिएलिटी शो के मंच से तो कभी किसी खास मौके पर अकसर ही अपने बचपन की यादें ताजा करते रहते हैं। अमिताभ ने इस बार फिर अपने बचपन की कुछ यादें फैंस से साझा की हैं। अमिताभ ने बताया कि जब वो 2 साल के थे तब वो मां-बाबू जी के साथ नाना जी के घर से लौट रहे थे। स्टेशन पर पहुंच कर एक और बाबू जी उन्हें संभाल रहे थे तो दूसरी ओर उनकी मां टिकट घर की लाइन में टिकट लेने लगीं। इसी बीच मौका देख कर शरारती अमिताभ पिता से हाथ छुडा़ कर रेलवे ब्रिज पर जा कर खडे़ हो गए और वहां से गुजरती ट्रेनों को चाव से देखने लगे। जैसै-तैसे उनके माता-पिता ने उन्हें ढूंढ़ ही लिया।
अमिताभ ने खुद किया बयां जब 2 साल की उम्र में स्टेशन पर खो गए थे और फिर...
मीठी यादों को कड़वा न बनाएं
अमिताभ ने भारतीय रेलवे के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है 'एक सफर रेलवे के साथ' जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन और रेल से जुडे़ अपने अच्छे और बुरे एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं। वहीं अपनी सारी यादें फैंस से साझा करने के बाद अमिताभ वीडियो देखने वालों से ये अपील करते हैं कि कृपया प्लेटफॉर्म चेंज करने के लिए रेलवे ट्रैक का नहीं बल्कि रेलवे ब्रिज का इस्तेमाल करें। कहीं ऐसा न हो आप ये गलत स्टेप उठाएं और आपकी रेलवे स्टेशन वाली यादें मीठी होने की बजाय कड़वी हो जाएं। मालूम हो फिल्म 'शोले' में अमिताभ ने एक फाइटिंग सीन ट्रेन के अंदर ही किया था तो कुली के दौरान स्टेशन पर शूटिंग के वक्त उन्हें भयंकर चोट की वजह से मौत तक का सामना करना पडा गया था, इस हादसे बाद उन्हें समझो पुनर्जन्म ही मिला था। यहां देखें अमिताभ की ये शॉर्ट फिल्म...


800 से ज्यादा किसानों का चुकाएंगे कर्ज
अमिताभ बच्चन ने एक नेक फैसला लेते हुए बताया कि वो उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों के कर्ज की राशि चुकाने में मदद करेंगे। वह इससे पहले महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने में मदद कर चुके हैं। अपने ब्लॉग के जरिए इस बात की इंफॉर्मेशन देते हुए बिग बी ने लिखा, 'करीब 350 किसानों को ऋण चुकाने में परेशानी हो रही थी। बिग बी ने कहा, 'कर्ज का बोझ बढऩे की वजह से वे खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो रहे थे। किसानों को सुसाइड से रोकने के लिए हाल ही में उनका कर्ज चुकाया गया है।' मालूम हो कि इससे पहले बिग बी पहले भी आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाने में मदद कर चुके हैं।
अमिताभ ने खुद किया बयां जब 2 साल की उम्र में स्टेशन पर खो गए थे और फिर...
}
ये काम करके बिग बी यूपी के 800 से अधिक किसानों की जान बचाएंगे, जानें पूरा मामला


जानें 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के राज, ये हैं आमिर-अमिताभ के अलावा फिल्म के दो प्रमुख हीरो

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk