-14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल 30वें दिन भी जारी

-मानदेय में कब और कितनी होगी बढ़ोतरी, मांगा लिखित

रांची : 14 सूत्री मांगों को लेकर सात मई से जारी आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की बेमियादी हड़ताल को खत्म कराने की दिशा में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रयास नाकाम रहा। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के शिष्टमंडल के साथ विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे और निदेशक मनोज कुमार के साथ मंगलवार को हुई दूसरे चरण की वार्ता भी विफल रही। विभाग की ओर से इसी कैलेंडर वर्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया, जिसे यूनियन ने सिरे से खारिज कर दिया। यूनियन के सदस्य मानदेय में किस तारीख से कितनी बढ़ोतरी होगी, लिखित आश्वासन देने पर अड़े रहे।

डीसी ऑफिस का घेराव

इधर, अपनी मांगों पर अड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं 30वें दिन भी हड़ताल पर रही। यूनियन की ओर से जिलावार उपायुक्तों के घेराव कार्यक्रम के तहत बुधवार को गढ़वा में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। यूनियन की मुख्य मांगों में यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, चयनमुक्त सेविकाओं की फिर से बहाली, सरकारी कर्मचारियों के अनुरूप आकस्मिक अवकाश, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से 65 वर्ष करना, बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराना, हड़ताल अवधि का मानदेय देना आदि शामिल है।

---