Meerut : सोमवार को स्कॉलरशिप को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छोटूराम और वीसी का घेराव किया। ये सबसे पहले छोटूराम के डायरेक्टर के ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि स्कॉलरशिप और रीइंबर्समेंट में छूटे हुए स्टूडेंट्स की जल्द लिस्ट समाज कल्याण के ऑफिस में भेजी जाए। उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी के वीसी कार्यालय की ओर रुख किया। वीसी का घेराव करते हुए उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप डाटा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। हर वर्ष स्टूडेंट्स से पहले फीस न ली जाए। स्कालरशिप को ही फीस रूप में स्वीकार की जाए। किताबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। छात्रों की नेतृत्व एबीवीपी के प्रदेश प्रमुख अंकुर राना ने किया। उनके साथ प्रदर्शन करने वालों में नितिन शर्मा, अनिल तोमर, नितिन मित्तल, अर्पित, गौरव आदि स्टूडेंट्स थे।