जब भी कोई पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती है तब लोग अपने आप ही उसके सीक्वल बनने का अनुमान लगाने लगते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट पर सिंघम के फैन्स के सजेशंस के बावजूद रोहित शेट्टी के दिमाग में सिंघम-2 बनाने का दूर-दूर तक कोई ख्याल नहीं है, बल्कि वो और अजय देवगन तो गोलमाल की राह पर बढ़ रहे हैं.

नहीं, नहीं वह फिल्म गोलमाल की चौथी इंस्टॉलमेंट की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. वह तो ऋषिकेश मुखर्जी की कल्ट क्लासिक जिसमें आमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी, उत्पल दत्त, शोभा खोटे दिखाई दी थीं, के रीमेक की प्लानिंग कर रहे हैं. इस रीमेक फिल्म में वह अजय, प्राची देसाई, अभिषेक बच्चन और असिन को कास्ट करेंगे. फिल्म का नाम बोल बच्चन सोचा गया है. रोहित का कहना है, ‘वैसे फिल्म का बेसिक आइडिया सेम ही है.

बस कैरेक्टर्स, सेटिंग और सिचुएशन में चेंजेस किए गए हैं.’ वैसे फिल्म में अजय-असिन और अभिषेक-प्राची का पेयर भी लोगों के एक्साइटमेंट की खास वजह है. फिल्म में अजय एक रेसलर का किरदार निभा रहे हैं और अभिषेक भी अपने किरदार के लिए शेप में आ रहे हैं. जब पूछा गया कि गोलमाल रीमेक में उनके ट्रेडमार्क एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे या नहीं, तो रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘हां, कुछ थ्रिल्स तो हैं लेकिन फिल्म में एक्शन सीन्स सिंघम के एक्शन सीन्स से अलग होंगे.  वैसे रोहित का ध्यान सिंघम के कलेक्शन पर है (खबरों के मुताबिक अभी तक फिल्म के खाते में 100 करोड़ रुपए आ चुके हैं).

जाहिर है कि यह फिगर्स अभी और भी बढ़ेंगे. गोलमाल 3 की बात करें तो उस फिल्म के खाते में टोटल 117 करोड़ ही आया था. रोहित का कहना है, ‘मुझे नहीं लगता था कि सिंघम जी3 के फिगर्स को टच कर पाएगी लेकिन अब लगता है कि यह मुमकिन है. कुछ साल के इंटरवल में कॉप हीरो पर बेस्ड अच्छी स्टोरी जरूर चलती है.’ जब पूछा गया कि क्या सिंघम दबंग से इंस्पायर्ड है? तब रोहित का कहना था, ‘हम हमेशा से ही कह रहे हैं कि दबंग और सिंघम में कोई कनेक्शन नहीं है. हो सकता है कॉप पर बेस्ड अगली मूवी को सिंघम से कम्पेयर किया जाएगा.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk