तूतीकोरिन में हिंसा शुरू हो गई्
चेन्नई (पीटीआई)। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में इन दिनों हालात काफी संवेदनशील हैं। यहां हाल ही में कुछ लोग स्टरलाइट कॉपर प्लांट (तांबा गलाने वाला संयंत्र) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। वे उसे बंद कराने की मांग कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रही भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर  लाठीचार्ज व  फायरिंग  कर दी। पुलिस की  फायरिंग में करीब 11 लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए। इसके बाद तो तूतीकोरिन के हालात और ज्यादा बिगड़ गए। पुलिस के इस कदम के खिलाफ यहां लोग सड़कों पर उतर आए। कई इलाकों में हिंसा व आगजनी शुरू हो गई् थी।  

राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया
इन बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अब तक बड़ी संख्या में लोगों को  गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में अब  तूतीकोरिन के हालाताें को देखते हुए पुलिस फायरिंग के विरोध में डीएमके भी उतर आई है। डीएमके ने  इस पुलिस के इस एक्शन के खिलाफ और स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद कराने के लिए 25 मई को तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। डीएमके ने इस बंद में दूसरी राजनैतिक पार्टियों से भी समर्थन करने को कहा है। डीएमके ने कहा कि सभी पार्टियां 25 मई को जिला मुख्यालय में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करें। यह बंद तमिलों की भावनाओं को बयां  करेगा। डीएमके ने वतर्मान एआईएडीएमके सरकार पर भी निशाना साधा।

केरल में निपाह वायरस से हुई मौतों में परिजनों को सरकार देगी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद, इन 4 जिलों में जाने से बचें पर्यटक

कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार

 

National News inextlive from India News Desk