अनुपम खेर की बातें कई बार लोगों को सिर्फ इसलिए विवादित नजर आती हैं, क्योंकि भारत और राष्ट्रवाद से जुड़े मामलों पर उनका हर जवाब गोलमोल नहीं बल्कि ज्यादा ही स्पष्ट होता है।

हाल ही में अनुपम खेर ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ मूवी कास्ट यानि अक्षय और भूमि के साथ एक ब्रिटिश चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही यह मूवी देश में टॉयलेट की समस्या को ही खास अंदाज में दिखा रही है। इस फिल्म के एक इंपॉर्टेंट किरदार होने के नाते, इंटरव्यू में एंकर ने अनुपम से एक सवाल कर दिया कि भारत की आजादी के 70 साल बाद भी खुले में और रेल की पटरियों पर शौच करने की समस्या पर आपका क्या कहना है। ये सवाल सुनते ही अनुपम ‘नमस्ते लंदन’ के अक्षय कुमार बन गए और एंकर बन गया वो खूसट अंग्रेज। नजारा हम आपको दिखा नहीं सकते, तो सुनिए अनुपम खेर का वो जवाब जिसने ब्रिटिश एंकर की बोलती ही बंद कर दी।

ब्रिटिश रिपोर्टर ने भारत की समस्याओं पर किया मजाक,तो अनुपम खेर के जवाब ने बुझा दी उसकी आग

रजनीकांत से राखी सावंत तक, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जो बने कंगाल से करोड़पति

अनुपम खेर ने कहा “मेरी सोच आप से जरा अलग है। हमें आजादी मिले सिर्फ 70 साल हुए हैं। इससे पहले 200 साल तक अंग्रेजों ने हम पर राज किया है। कायदे सो तो उन्हें हमारे यहां के लोगों को स्वच्छता के बारे में बताना और सिखाना चाहिए था। अंगेजों ने वहां अपनी सुविधा के लिए पहले रेल की पटरियां बिछाईं। दरसअल वो भारतीयों को शिक्षित करना ही नहीं चाहते थे ताकि वो कह सकें कि ये इंडियंस ऐसे ही खुले में शौच करते हैं। यह भी एक समस्या है।” अनुपम खेर का यह शानदार और दमदार जवाब सुनकर उस ब्रिटिश एंकर की हालत पतली हो गई और फिर उसने इस मामले में कोई सवाल नहीं किया। source

अनुष्का शर्मा के 6 अफेयर, जानें विराट से पहले किस क्रिकेटर को डेट करती थीं अनुष्का

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk