जानें क्रिकेट से जुड़ी इन चार शख्‍सियतों ने क्‍यों पहनी सेना की वर्दी
1. अनुराग ठाकुर :-
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने रक्षा मुख्यालय पर आयोजित समारोह में अनुराग ठाकुर को लेफ्टिनेंट का रैंक प्रदान किया। लेफ्टिनेंट अनुराग ठाकुर ने सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की परीक्षा पास की। उन्हें प्रादेशिक सेना के लिए उपयुक्त पाया गया। ठाकुर की नियुक्ति 124 इंफैंट्री बटालियन (टीए) सिख में की गई है। इस दौरान अनुराग ने कहा कि, 'भारतीय सेना का हिस्सा बनना गौरव की बात है। आज मेरे बचपन का सपना सच हुआ।'

जानें क्रिकेट से जुड़ी इन चार शख्‍सियतों ने क्‍यों पहनी सेना की वर्दी
2. एम.एस.धोनी :-
टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सेना से जुड़े हैं। धोनी को 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई है। धोनी के मुताबिक, उन्हें बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का शौक था और उनका ये सपना सच भी हुआ।

जानें क्रिकेट से जुड़ी इन चार शख्‍सियतों ने क्‍यों पहनी सेना की वर्दी
3. सचिन तेंदुलकर :-
इंडियन क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 2010 में इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन की उपाधि से नवाजा गया था। तब सचिन ने उस कार्यक्रम में कहा था कि, ''मैं भारतीय वायु सेना को सैल्यूट करता हूं। उसने इस पद के माध्यम से मुझे सम्मान दिया है। इस सम्मान का सपना मैं बचपन से देखा करता था। आखिरकार आज मेरा यह सपना पूरा हुआ। मैं चाहता हूं कि मेरे देश का हर युवक विश्व की सर्वश्रेष्ठ वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा में योगदान दे।''

जानें क्रिकेट से जुड़ी इन चार शख्‍सियतों ने क्‍यों पहनी सेना की वर्दी
4. कपिल देव :-
भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव भी प्रादेशिक सेना से जुड़े हुए हैं। कपिल को 2008 में लेफ्टिनेंट कर्नल पद की उपाधि दी गई थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk