feature@inext.co.in
KANPUR : अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। 2018 उनके लिए बेहद खास रहा। इस साल उनकी फिल्म परी आई, जो काफी पसंद की गई। वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म सुई धागा भी कामयाब रही है।अब उनकी तीसरी फिल्म जीरो आ रही है और वह भी दिसंबर में। एक इंवेंट के दौरान जब अनुष्का से पूछा गया था कि वह अपने 10 साल के सफर को किस तरह देखती हैं?

जीरो से एक सर्किल हो रहा है पूरा
इस पर अनुष्का ने कहा कि मेरे लिए जीरो फिल्म से एक सर्किल पूरा हो रहा है। मेरे करियर की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी भी दिसंबर महीने में ही रिलीज हुई थी और वह शाहरुख के साथ थी। अब फिर से जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और वह भी शाहरुख के साथ ही है तो मुझे
ऐसा लग रहा है कि मेरे लिए यह पूरे जीरो की तरह है। मेरा करियर का पॉजिटिवली रूप से जीरो की तरह एक सर्किल पूरा हो रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि फिल्म में आफिया का कैरेक्टर लोगों को बेहद पसंद आएगा।

ये है करियर की सबसे टफ फिल्म

अनुष्का ने जीरो के कैरेक्टर को लेकर कहा कि मुझे इस फिल्म से बहुत कुछ अलग करने का मौका मिला है। यह मेरे करियर की सबसे टफ फिल्म है। मैं रियल लाइफ में बहुत बबली सी लड़की हूं। लेकिन सेरेबल पैलेस नाम की बीमारी की वजह से पूरी फिल्म में चेयर पर ही बैठना पड़ा है।बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का, वर्टिकली चैलेंड लड़की का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।

मेरे लिए जीरो फिल्म से एक सर्किल पूरा हो रहा है। मेरे करियर की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी भी दिसंबर महीने में ही रिलीज हुई थी।
अनुष्का शर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने मीम्स को लेकर बोलीं अनुष्का, कहा ये

तस्वीरें : इन बॉलीवुड स्टार्स के घर विराजे गणपति, जानें आपके फेवरेट स्टार के घर आए की नहीं

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk