-संडे एसएसपी आवास पर परिजनों के पहुंचने के बाद सुभाषनगर में दर्ज हुई एफआईआर

-कुछ देर बाद गायब शख्स भी पहुंचा शहर, परिजनों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कराया एडमिट


BAREILLY :
पुलिस अपहरण जैसे संगीन मामले में भी लापरवाही बरतती है। बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर निवासी राजकमल के अपहरण में भी पुलिस ने ऐसा किया। बिथरी चैनपुर और सुभाषनगर थाना की पुलिस दो दिनों तक परिजनों को चक्कर लगवाती रही। जब परिजन परेशान हो गए तो संडे को एसएसपी आवास पहुंच गए। एसएसपी के सख्त निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली। हालांकि एफआईआर के कुछ घंटे बाद राजकमल के वापस आने की भी खबर आ गई। उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसने भांजे दामाद पर ही अपहरण कर 4 दिनों तक ट्रक में अलग-अलग एरिया में घुमाने और नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


31 मई से था गायब

राजकमल दूध बेचने का काम करता था। उसकी पत्‌नी अंगूरी देवी ने बताया कि उसके पति ने पिछले वर्ष भांजे दामाद शांति विहार निवासी प्रेमपाल को 3 लाख 80 हजार रुपए उधार दिए थे। 31 मई को राजकमल श्यामगंज गए थे। यहां से प्रेमपाल ने रुपए वापस करने के लिए बुलाया था। वह प्रेमपाल के घर गए थे, लेकिन 15 मिनट बाद वापस चले गए थे, उसके बाद से कोई सुराग नहीं लगा था। वह रजऊ चौकी, बिथरी चैनपुर थाना और सुभाषनगर थाना गई तो एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते वह एसएसपी आवास पहुंची।