क्या है समस्या
दरअसल कुछ आईफोन 6 यूजर्स ने इसमें बैटरी इंडिकेटर को लेकर कंप्लेन दर्ज कराई है। इन यूजर्स का कहना है कि, फोन में कम बैटरी होने के बावजूद इसके इंडिकेटर में बैटरी परसेंटेज ज्यादा दिखाता है। हालांकि शुरुआत में तो यूजर्स को लगा कि यह बैटरी में कोई प्रॉब्लम है लेकिन एप्पल ने अब खुलकर इस बात को माना है कि iPhone 6s & 6s Plus के बैटरी इंडिकेटर में समस्या है। इसका मुख्य कारण फोन के टाइमिंग जोन में गड़बड़ी है। यूजर्स चाहें तो इसे मैनुअली सही कर सकते हैं।

टाइम जोन का पड़ता है असर

एप्पल ने बैटरी इंडिकेटर वाली समस्या का सॉल्यूशन निकाल लिया है। कंपनी का कहना है कि, फोन में टाइमिंग जोन में बदलाव के चलते यह समस्या सामने आती है। जैसे कि iPhone 6s & 6s Plus यूजर्स अगर ट्रैवलिंग करता है तो इस दौरान टाइम जोन तो बदलता जाता है। लेकिन बैटरी परसेंटेज अपडेट नहीं हो पाता, जिससे यूजर्स को बैटरी इंडिकेटर में खराबी लगती है। हालांकि इसे सेटिंग में जाकर सही किया जा सकता है।

ऐसे हो जाएगा सही
1. Restart your iPhone.
2. Go to Settings > General > Date & Time and make sure that Set Automatically is turned on.

inextlive from Technology News Desk