ऐपल ने अपने सालाना वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स सम्मेलन में नवीनतम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस6 को उतारा है. यह सिस्टम कंपनी के आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच पर काम करता है. लेकिन इस नए सिस्टम पर अब गूगल मैप नहीं देखा जा सकेगा.

ऐपल ग्राहकों को अपना मैप इस्तेमाल करने पर जोर देगा. कंपनी का यह नया मैप सॉफ्टवेयर अच्छी क्वालिटी के 3डी रूप में है.

गूगल ने पिछले हफ्ते एंड्रायड पर खुद के 3डी मैपिंग सॉफ्टवेयर की घोषणा की है.

दोनों ही कंपनियों ने चित्र लेने के लिए विमानों के कई बेड़ों का इस्तेमाल किया है. इस कारण निजता को बचाए रखने के अभियान से जुडे़ कार्यकर्ता अपनी चिंताएं जाहिर कर रहे हैं.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने बताया, “ऐपल का आईओएस6 मंगलवार को बीटा में जारी किया जाएगा. हालांकि आम ग्राहक को अभी थोड़ा इंतजार करना पडे़गा.”

कंपनी के अनुसार आईफोन 4एस, आईफोन4 या आईफोन3जीएस के अलावा आईपैड, आईपैड2 और आईपॉड टच के ग्राहक मुफ्त में इस नए सिस्टम को अपग्रे़ड करवा सकेंगे.

आइज फ्री फीचर

नए सिस्टम में एक 'आइज फ्री' फीचर भी होगा. कंपनी ने इस फीचर के लिए कार निर्माता कंपनियों से भी बात की है ताकि कार में सिरी बटन लगाया जा सके. इस बटन को दबाते ही आईफोन को महज मौखिक निर्देशों से ही चलाया जा सकता है.

पहली बार ऐपल के किसी उपकरण पर वीडियो कॉल सीधे मोबाइल कनेक्शन से की जा सकेगी. इससे पहले ऐपल पूरी तरह से वाई-फाई पर निर्भर था.

सान फ्रांसिस्को में कंपनी के सम्मेलन में मौजूद रही गार्टनर की विशेषज्ञ कैरोलीना मिलानेसी ने बीबीसी को बताया, “अपना खुद का मैप उतार कर ऐपल ने अपने के लिए और कमाई का मौका बना लिया है. ”

उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम को कॉफ्रेंस में काफी सराहना मिली. आईओएस6 इस क्षेत्र में जारी क्रांति में एक और कदम है.

मैकबुक प्रो में सुधार

कंपनी ने अपनी मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर रेंज के पहले से बेहतर मॉडलों की भी घोषणा की. हाई रैज्यूलेशन रेटिना डिस्प्ले के साथ मैकबुक प्रो अब 0.71 इंच पतला होगा.

स्लिमलाइन और मैकबुक एयर रेंज में ग्राफिक्स और प्रोसेसिंग क्षमता में सुधार के साथ अपग्रेड किया गया है.

इन दोनों मॉडलों को ओएस एक्स माउंटेन लायन में मुफ्त अपग्रेड किया जा सकेगा. मैक का यह आपरेटिंग सिस्टम जुलाई में बाजार में आने की संभावना है.