एल्यूमीनियम का नहीं होगा उपयोग
एप्पल के iPhone 7 में नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह पहला मौका हो सकता है जब एप्पल के नए आईफोन में पूरी तरह से कांच का प्रयोग किया गया है और इसमें एल्यूमीनियम को पूरी तरह से हटा दिया गया है। नया फोन हल्का, पतला होगा लेकिन इसमें कांच के उपयोग के कारण इसकी उपयोगिता को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं। एप्पल के एनालिस्ट केजीआई सिक्यूरिटीज के मिंग-ची कुओ ने बताया कि यह फोन 2017 में आएगा और इस बार यूजर्स को नया लुक और नई डिजाइन देखने को मिलेगी।
 
कैमरा क्वॉलिटी होगी बेहतर
रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईफोन में कैमरा क्वॉलिटी को लेकर काफी बदलाव किया जाएगा। इसमें डुअल कैमरा लेंस टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा। डुअल लेंस के जरिए फोटो खींचते वक्त ज्यादा लाइट अब्जॉर्ब करेगा जो बढ़िया फोटो खींचने में मददगार साबित होगा। इसके साथ ही एप्पल आईफोन के कैमरे में ऑप्टिकल जूम का विकल्प भी पेश कर सकता है ताकि डिजिटल जूम की अपेक्षा जूम करके ज्यादा बढ़िया फोटो क्लिक हो सके।

फोर्स टच टेक्नोलॉजी
एप्पल के नए आईफोन में फोर्स टच टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो सकता है। इस तकनीक का प्रयोग एप्पल ने अपनी स्मार्टफोन वाच में भी किया है। फोर्स टच की मदद से स्क्रीन पर हलका सा भी दबाव पड़ने पर यह काम करेगी। इसी के साथ ज्यादा स्टीक परिणाम के लिए टच में सेंसर का भी प्रयोग किया जाएगा।    
 
क्या होगा स्क्रीन साइज
इसके अलावा जो सबसे खास बात है वह है नए आईफोन का स्क्रीन साइज। खबरों के अनुसार एप्पल द्वारा नए iPhone 7 की स्क्रीन आईफोन 6 एस से बड़ी होगी। नए आईफोन में स्टोरेज के ऑप्शन को भी बढ़ाया जा सकता है। अभी तक आईफोन में कम से कम 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है परंतु इस साल लांच होने वाले नए आईफोन के शुरुआती वर्जन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। पिछले साल लांच हुए आईफोन 6 और 6 प्लस में 16, 64 और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। पर इसी वर्ष आने वाले आईफोन 7 बहुत बदलाव नहीं किए जाएंगे और इसे इसी वर्ष के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk