- 9 मार्च तक किए जाएंगे आवेदन

Meerut । नेशनल एलिजबिल्टी कम एंट्रेस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा इस साल 6 मई 2018 को होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) इसे सिंगल विंडो ऑल इंडिया लेवल एग्जाम के तौर पर आयोजित करेगा। 8 फरवरी से परीक्षा के लिए आवेदन शुरु हो चुके है। 2017 के बाद से भारत में मेडिकल और डेंटल एडमिशंस के लिए यह एक कॉमन प्लेटफॉर्म के तौर पर काम कर रहा है।

कुल सीटें

-65,000 एमबीबीएस

-25,000 बीडीएस

यहां होगी परीक्षा

150 राज्य

2,000 शहर

इनके लिए भी एग्जाम

आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष)

9 मार्च 2018

ऑनलाइन मोड के फार्म जमा करने की आखिरी तारीख

मॉक टेस्ट

- 4 मार्च से 29 अप्रैल तक होंगे फ्री मॉक टेस्ट

- स्टूडेंट्स को सीबीएसई वेबसाइट से मिलेगी डिटेल

एलिजबिल्टी

-12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50 परसेंट जरूरी

-रिजर्व कैटेगरी के लिए 40 परसेंट अंक जरूरी

- 17 साल की उम्र होनी चाहिए 31 दिसंबर 2017 को

- एनआईओएस के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं

- दिब्यांगों के लिए सभी कॉलेजों में 5 परसेंट आरक्षण

- आवेदन के लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

ये भी समझें

- 11 भाषाओं में होगी परीक्षा

- 180 मल्टीपल च्वॉइस सवाल होंगे

- 3 घंटे में पूरा करना होगा प्रश्नपत्र

- 720 अंक का होगा पेपर

- 45 सवाल फिजिक्स के होंगे

- 45 सवाल केमिस्ट्री के होंगे

- 90 सवाल बायोलॉजी के होंगे

- 4 अंक होंगे हर सवाल के लिए

- 1 अंक कट जाएगा गलत जवाब पर

- 40 हजार (लगभग) छात्र मेरठ से देते हैं परीक्षा

इस बार छात्रों के लिए मेरठ में सेंटर बनने से राहत मिलेगी। छात्रों के लिए आधार कार्ड नंबर भी जरूरी कर दिया है। जरूरी है बच्चे अभी से तैयारी में जुट जाएं।

परमवीर सिंघल, संचालक, परमवीर सिंघल क्लासेज