इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों को किया गया लागू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीते 14 दिसम्बर को हुई परीक्षा समिति के निर्णयों के आधीन कई नए नियम लागू किए गए हैं। परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि यूनिवर्सिटी में यदि कोई एक्स। स्टूडेंट है, सेकेंड या इम्प्रुवमेंट एग्जाम दिया है, छात्र का गैप ईयर है या उसका री एडमिशन है तो ऐसे छात्र को मेरिटोरियस स्टूडेंट की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाएगा। निर्णय लिया गया है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में ओवलऑल सभी कोर्सेस से मिलाकर टॉप थ्री परीक्षार्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। तय किया गया है कि यूनिवर्सिटी में सेकेंड एग्जाम के बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह भी निर्णय लागू किया गया है कि यदि किसी को अपनी मार्कशीट में कोई करेक्शन करवाना है तो उसे एक डाक्यूमेंट्री एविडेंस लगाना होगा।