patna@inext.co.in

PATNA : अगर आप घाटों पर छठ पूजा करने जा रहे हैं तो इससे पहले आप इसकी जांच कर लें कि किस घाट पर जाना आपके के लिए ठीक होगा और किस घाट पर जाने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके बाद ही छठ घाट का चयन करें।  निगम और जिला प्रशासन ने 16 घाटों पर वाहन के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में इन 16 घाटों पर वाहन न लेकर जाना ही आपके लिए बेहतर होगा। यदि आप वाहन लेकर जाते हैं तो इन घाटों पर पहुंचने के लिए छठव्रतियों को तीन किमी तक की पैदल यात्रा तय करनी पड़ेगी क्योंकि उन्हें दो किमी पहले ही सड़क पर या आसपास के पार्किंग स्थल पर गाड़ी करनी पड़ेगी।

पटना में छठ को लेकर व्यवस्था में चूक,16 घाटों पर नहीं बनाया गया पार्किंग स्टैंडछठव्रतियों को होगी परेशानी

पटना टाउन और पटना सिटी एरिया में जिला प्रशासन और नगर निगम ने जितने भी छठ घाट बनाए हैं उनमें 16 घाट ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां वाहन पार्किंग की सुविधा ही नहीं है। आसपास जमीन खाली न होने और बस्ती के घनी होने की वजह से यह समस्या हो रही है। स्थिति यह है कि कई घाटों के लिए मात्र संकरी गली ही जा रही है और इस गली में फोर व्हीलर तो क्या बाइक का आना-जाना भी संभव नहीं है। ऐसे में छठव्रती और पूजा करने वाले लोगों को बगैर वाहन पार्किंग वाले छठ घाटों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पटना में छठ को लेकर व्यवस्था में चूक,16 घाटों पर नहीं बनाया गया पार्किंग स्टैंड

चलना पड़ेगा 3 किमी तक पैदल

बिना पार्किंग वाले छठ घाटों पर गाडिय़ां लेकर पहुंचने वाले करीब 2 लाख से भी ज्यादा लोगों के लिए रोड और आसपास के छठ घाट ही वाहन पार्किंग के विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी करने की सहूलियत प्रशासन और नगर निगम की ओर से नहीं दी गई है। बगैर पार्किंग

वाले चिन्हित लगभग सभी घाटों की दूरी पास के पार्किंग वाले घाटों से 3 किमी से भी अधिक है। स्थिति यह है कि एक ही लाइन में आधे दर्जन से अधिक ऐसे छठ घाट चिन्हित किए गए हैं जहां वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं है।

पटना में छठ को लेकर व्यवस्था में चूक,16 घाटों पर नहीं बनाया गया पार्किंग स्टैंड

जिन घाटों पर वाहन पार्किंग

की व्यवस्था नहीं है। वहां पर आने वाले लोगों को नजदीकी घाट पर गाड़ी खड़ी करने के लिए सुविधा दी जाएगी।

कुमार रवि, डीएम, पटना

National News inextlive from India News Desk