-लटमा के लोगों ने थाने के सामने किया हंगामा

रांची : जगन्नाथपुर क्षेत्र के लटमा में बीती सात मई को हुए विकास उरांव (20) की हत्या मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से लटमा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को बड़ी संख्या में लटमा के ग्रामीण जगन्नाथपुर थाना पहुंचे। थाना पहुंचकर खूब हंगामा किया। विकास के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की बात कह पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। हंगामे के बीच जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। उन्होंने समय मांगा और शीघ्र ही हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण थाने से वापस लौटे।

चचेरे मामा पर है हत्या का आरोप

छह मई 2018 को विकास की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन लटमा गांव में हडि़या बेचने वाले झूबा उरांव के घर के आंगन में विकास का शव बरामद किया गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि विकास अपने चचेरे मामा अतीत कच्छप के साथ वहां पहुंचा था। झूबा के घर में उसकी बहू मौजूद थी। दोनों ने झूबा की बहू से हडि़या मांगी, हडि़या नहीं होने पर दोनो जबरन मांग करने लगे, तो महिला ने दरवाजा बंद कर लिया था। दोनों ने दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया, परेशान होकर झूबा की बहू वहां से कही चली गई। दूसरे दिन सुबह लौटने पर विकास की खून से सनी लाश मिली थी। घटना के बाद से अतीत फरार है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अतीत से विकास का विवाद चल रहा था, इसी वजह से अतीत ने उसकी हत्या कर दी थी।